आज कल दुनिया में कई अजीबो गरीब अफवाह फ़ैल रही है हम बात कर रहे है दुबई की जी हा दुबई में दुनिया के सबसे ज़्यादा सेवन किए जाने वाले पेयपदार्थ पेप्सी के सम्बंध में अफवाह फैल गई कि इसको पीने से सबसे घातक जानलेवा बीमारी एड्स हो जाता है क्योंकि पेप्सी पदार्थ में एड्स के वायरस हैं जो पीने से मानव के शरीर में धीरे धीरे फैल रहा है।
यह अफवाह इतनी फैल गई कि लोगो में इसकी चर्चा होने लगी और इसकी बिक्री और खरीदारी पर भी बहुत प्रभाव पड़ा और अब इस फैलती अफवाह पर अंकुश लगाने के लिए दुबई नगर पालिका ने सफाई दी और इस अफवाह पर अंकुश लगाने की कोशिश की।
इस अफवाह को ख़ारिज करते हुए दुबई नगरपालिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है की यह सब झूठ है कि दुबई में पेप्सी ने (एड्स) प्रेषित किया है, दुबई नगरपालिका ने कहा की यह झूठ है क्योंकि HIV कभी भी भोजन के माध्यम से प्रेषित नहीं किया जा सकता।
दुबई नगर पालिका ने यह कहा की “विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक एड्स निम्न कारणों से हो सकता है. जैसे
(1)यौन-सम्बन्ध द्वारा
(2)दूषित सुई के संक्रमण से
(3)गर्भवती माता से बच्चों तक।