नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी शीतल पेय निर्माता कंपनी पेप्सिको की ग्लोबल सीईओ इंदिरा नूई ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
नूई ने प्रधानमंत्री को कंपनी द्वारा भारत में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नूई एक दिन पहले, 1 मार्च को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर चुकी हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेप्सिको से देश में स्थानीय जूस कारोबार में निवेश करने की सलाह दी। जिस पर इंदिरा नूई ने पेप्सिको द्वारा महाराष्ट्र में खट्टे रसदार फलों को लेकर एक यूनिट स्थापित करने के बारे में जानकारी दी।
पेप्सिको दुनिया की अग्रणी खाद्य और शीतल पेय निर्माता कंपनी है, जो अपने 22 उत्पादों के माध्यम से पूरी दुनिया में कारोबार करती है।
कंपनी का दावा है कि इनका हर उत्पाद सालाना 6800 करोड़ रुपए का कारोबार करता है, इस तरह कंपनी सालाना डेढ़ लाख करोड़ रुपये का कारोबार करती है।