Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान खान से मिलकर धन्य हो गईं जसमीन भसीन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान खान से मिलकर धन्य हो गईं जसमीन भसीन

सलमान खान से मिलकर धन्य हो गईं जसमीन भसीन

0
सलमान खान से मिलकर धन्य हो गईं जसमीन भसीन
performing at Bigg Boss finale was amazing : Jasmin Bhasin
performing at Bigg Boss finale was amazing :  Jasmin Bhasin
performing at Bigg Boss finale was amazing : Jasmin Bhasin

मुंबई। कलर्स चैनल पर बिग बॉस 10 की जगह लेने वाले शो दिल से दिल तक में मुख्य भूमिका निभाने वाली जसमीन भसीन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। इसकी वजह सलमान खान के साथ हुई उनकी मुलाकात है।

रविवार को बिग बॉस 10 के फिनाले में इस शो की पूरी टीम मंच पर थी। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जसमीन भी पहुंची और उन्होंने परफॉर्म किया।

खास बात ये थी परफॉरमेंस के बाद उनकी मुलाकात ग्रीन रुम में सलमान से हुई। वे खुद मानती हैं कि वे नर्वस थीं, क्योंकि वे सालों से उनकी फैन रही हैं और पहली बार उनसे मिलने का मौका मिल रहा था।