जूनागढ़। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के भाजपा सांसद व नाथ संप्रदाय के योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखंड भारत का सपना पूरा करने के लिए हिंदू समाज के सभी लोगों को जाति से ऊपर उठकर आगे आना होगा।
गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में गुजराती सावन महीने के अंतिम सोमवार को दर्शन करने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने जूनागढ़ में भवनाथ क्षेत्र में गोरक्ष आश्रम में धर्मसभा में सोमवार को उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के विभाजन के बाद वर्ष 1971 में पाकिस्तान का पहला टुकड़ा अलग होने के बाद अब बलुचिस्तान को अलग करने की मांग उठ रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नीति के कारण टुकड़े-टुकड़े हो रहा हैं। ऐसे में वर्तमान में अखंड भारत का सपना पूरा करने के लिए धर्म गुरुओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने ऊना के समढिय़ाळा में दलित प्रताडऩा प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू समाज को तोडऩे की राजनीति हो रही है।
इस प्रकरण सरीखे एक दो प्रकरण को वर्तमान में देश में बड़ा स्वरूप देकर समाज को तोडऩे की नीति चल रही है। उन्होंने कहा कि समाज संगठित नहीं हो तो हिंदू धर्म नहीं बच सकेगा। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर को लुटेरे लूटकर गए उस समय अगर हिंदू समाज संगठित होता तो मंदिर नहीं लूटा जाता।