रांचीं। मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ धर्मांतरण को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करना पंचायती राज सचिव सचिव वंदना डाडेल को महंगा पड़ सकता है। सरकार के कार्मिक विभाग ने इस मामले में डाडेल से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
गौरतलब है कि वंदना डाडेल ने 20 अक्टूबर को अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि सरकारी कार्यक्रमों में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन पर जिस तरह की टिप्पणी होती है, इससे मन में सवाल उठता है।
क्या? अब आदिवासियों को अपने मन मुताबिक धर्म चुनने का भी अधिकार नहीं है। डाडेल का यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गया था।
इसके बाद मंत्री सीपी सिंह ने बयान जारी कर उनसे पूछा था कि क्या डाडेल झारखंड में रोम राज लाना चाहती हैं।
कार्मिक विभाग ने डाडेल को भेजे गए पत्र में कहा है कि आपके द्वारा सरकार के विरूद्ध सोशल मीडिया की गठ्र टिप्पणी कर्तव्यपरायणता और अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 3 (1), 7 एवं 7 (1) के प्रावधानों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
अतः उपर्युक्त कदाचार के लिए क्यों न आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरु की जाए। इसका स्पष्टीकरण 15 दिनों के अंदर दें अन्यथा आपके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।