नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा दिए जाने वाले स्मिथ को ड्रेसिंग रूम से राय मांगने का सुझाव दिया था।
हैंड्सकोंब ने ने कहा कि नहीं, मुझे बिलकुल नहीं पता था कि आप ऐसा नहीं कर सकते हो। लेकिन अब मैं जान गया हूं। मुझे अब अच्छी तरह पता चल गया है और मैं इससे आगे बढऩे के बारे में सोच रहा हूं।
मेरे अंतरराष्ट्रीय कैरियर में अब भी यह काफी नया है, इसलिए मैंने इतना डीआरएस नहीं देखा है। लेकिन अब मैं अब इसके साथ काफी परिचित हो गया हूं। हैंड्सकोंब ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं कि उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम क्या करती है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने उसका (कोहली का) मैदान पर अच्छी तरह सामना किया। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम सिर्फ अपने काम के बारे में सोचते हैं, शाब्दिक जंग में शामिल होने की कोशिश के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं, हम निश्चित रूप से इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं।