नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से लगातार घट रहे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार रात 12 बजे से लागू हो गई ।
पेट्रोल की कीमत में 8 महीने बाद बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले बीते साल जुलाई में इसके दाम बढ़े थे। उसके बाद से अतंर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने की वजह से लगातार 10 बार पेट्रोल की कीमतें घटी थीं। डीजल के दाम भी खासे कम हुए थे।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट्रोल और डीजल दोनों की अतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि हुई है और रुपया-डॉलर विनिमय दर भी पिछले कीमत संशोधन के बाद से घटा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए यही कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
एक्सपर्ट्स ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार का काफी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है और जैसे ही तेल की कीमतों और रुपया-डॉलर विनिमय दर में कोई परिवर्तन होगा, उसका असर फ्यूल प्राइस पर निश्चित तौर पर पड़ेगा।
फ्यूल प्राइस में पिछला संशोधन बीती 3 फरवरी को हुआ था जब पेट्रोल की कीमत 2 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2 रुपये 25 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।