नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते हुए क्रूड ने महंगाई से परेशान भारत की जनता को एक छोटा-सा तोहफा दिया है। बीते 15 दिनों के भीतर ही पेट्रोल-डीजल के दामों में दूसरी बार गिरावट हुई है।
नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की स्थिति और रुपये की विनिमय दर को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे प्रति लीटर सस्ता करने की घोषणा हुई है।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ही पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रतिलीटर सस्ता हुआ था।