मुंबई। देश की तीन प्रमुख तेल विपणन कंपनियां 15 जून से पेट्रोल/डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा करेंगी। यह कीमत कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों के आधार पर तय होगी।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत रोज तय करने का परीक्षण उदयपुर, जमशेदपुर, विशाखापट्टनम, चंडीगढ़ और पुदुचेरी में 1 मई से शुरू किया गया था।
इस परीक्षण की सफलता के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इसे 15 जून से देश भर में लागू करने का फैसला किया है।
स्मार्ट सिटी अजमेर की आधी आबादी को मिला ये स्पेशल तोहफा
वर्तमान में तेल कंपनियां हर 15 दिन पर कीमतों की समीक्षा करती है। आईओसीएल ने अपने बयान में कहा कि रोज दाम बदलने से तेल की कीमतें बाजार स्थितियों के मुताबिक होगी और प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इसमें कहा गया कि कई विकसित देशों में यह प्रणाली लागू है।
बीपीएसएल के सूत्रों का दावा है कि इससे ग्राहकों को फायदा होगा, क्योंकि वे पेट्रोल/डीजल खरीदने से पहले तीनों कंपनियों द्वारा उस दिन दी जा रही कीमत का पता लगाकर वे उसकी तुलना करेंगे और उसके बाद वे पेट्रोल/डीजल भरवाएंगे, जिससे उन्हें फायदा होगा।
सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक हर दिन आधी रात को कीमतों में बदलाव किया जाएगा।
इसमें बताया गया कि तीनों तेल कंपनियां मीडिया में विज्ञापन देकर, पेट्रोल पंपों पर कीमतों का डिस्प्ले कर, एसएमएस भेजकर या मोबाइल एप से हर दिन कीमतों की जानकारी मुहैया कराएगी।