नई दिल्ली। कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत बढऩे से तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम में 3.96 रुपए और डीजल की कीमत में 2.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। नई दरें गुरुवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं।
देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार दरों में बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल 63.16 रुपए और डीजल 49.57 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
इससे पहले आईओसीएल ने एक अप्रेल की समीक्षा में पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे और डीजल के दाम में एक रुपए 21 पैसे की कटौती की थी जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 11 रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी।