Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेट्रोल के दाम में 2.42 पैसे, डीजल में 2.25 पैसे की कटौती – Sabguru News
Home Business पेट्रोल के दाम में 2.42 पैसे, डीजल में 2.25 पैसे की कटौती

पेट्रोल के दाम में 2.42 पैसे, डीजल में 2.25 पैसे की कटौती

0
पेट्रोल के दाम में  2.42 पैसे, डीजल में 2.25 पैसे  की कटौती
petrol price cut by rs 2.42/litre, diesel by rs 2.25
petrol price cut by rs 2.42/litre, diesel by rs 2.25
petrol price cut by rs 2.42/litre, diesel by rs 2.25

दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में निरंतर गिरावट को देखते हुये  आधी रात 3 और 4 फरवरी से पेट्रोल के दाम में 2 रूपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 2 रूपये 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया।

दिल्ली में पेट्रोल का नया दाम 56.49 रूपये प्रति लीटर और डीजल का 46.01 parajumpersonlinestore रूपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के कारण पिछले साल अगस्त महीने से पेट्रोल के दाम में दसवीं बार कटौती की गई और वहीं यह कटौती डीजल में छठी है। डीजल के दाम में पहली बार अक्तूबर 2014 में कटौती की गई थी।

parajumpers online store
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here