नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 के नोट अमान्य किए जाने के बाद नकदी के संकट से जूझ रहे लोगों के लिए मंगलवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर आई।
पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। कम की गई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाउंगी।
पेट्रोल के दामों में 1.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.53 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई कीमतें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में यह कमी आई है।