Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा - Sabguru News
Home Breaking पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

0
पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

pump

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल फिर महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर बढोतरी की है। ये बढोतरी मंगलवार आधी रात से लागू हो गई।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 65.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 53.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इस माह पेट्रोल डीजल की कीमत में यह बढ़ोत्तरी दूसरी बार की गई है। बीते 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।

इंडियन ऑयल कार्प (आईओसी) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रूपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है। इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।

नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर भी महंगे

एलपीजी गैस के नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट भी बढ़ाए गए हैं। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की प्राइस में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 524.50 से बढ़कर 548.50 रुपए हो गया है।