Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेट्रोल 64 पैसे महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता – Sabguru News
Home Business पेट्रोल 64 पैसे महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता

पेट्रोल 64 पैसे महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता

0
पेट्रोल 64 पैसे महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता
petrol price hiked by 64 paise, diesel cut by Rs 1.35
petrol price hiked by 64 paise, diesel cut by Rs 1.35
petrol price hiked by 64 paise, diesel cut by Rs 1.35

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम बढऩे तथा डीजल की कीमतों में कमी के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार आधी रात से पेट्रोल के दाम में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी तथा डीजल की कीमतों में 1.35 रुपए की कटौती कर दी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम (सभी करों सहित) 66.29 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.93 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल की कीमत 52.28 रुपए प्रति लीटर से घटकर 50.93 रुपये प्रति लीटर रह गई है।

यह लगातार तीसरी बार है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 1 मई और 16 मई को कीमतों में कुल 7.09 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। वहीं डीजल के दाम 1 मई और 16 मई को दो बार में कुल 5.08 रुपए बढ़ाने के बाद इसमें कटौती की गई है।

तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमत में 1 मई से लेकर अबतक कुल 7.73 रुपए और डीजल में इससे पहले तक 5.08 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। इससे पहले 1 जून की समीक्षा में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले साल अगस्त से पेट्रोल के दाम में लगातार 10 बार में 17.11 रुपए तथा 18 अक्टूबर 2014 से नियंत्रण मुक्त करने के बाद डीजल के में लगातार छह बार में 12.96 रुपए की कटौती गई थी। इसके बाद 16 फरवरी और 01 मार्च को कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अप्रेल और 15 अप्रेल के समीक्षा में इसमें कटौती की गई थी जबकि मई में फिर दो बार कीमतें बढ़ाई गई।

तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं।

नई दरों के अनुसार देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार हैं-

पेट्रोल

महानगर——————-पुरानी दरें——————नयी दरें दिल्ली———————66.29——————- 66.93 कोलकाता——————73.76——————–74.42 मुंबई———————-74.12——————–74.78

चेन्नई———————69.45——————–70.12

 

डीजल

महानगर—————–पुरानी दरें——————नयी दरें

दिल्ली——————-52.28——————–50.93

कोलकाता—————-56.85——————–55.45

मुंबई——————–59.86——————–58.37

चेन्नई——————-55.74——————–54.29

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here