नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 3.18 और 3.09 रुपये प्रतिलीटर बढ़ोत्तरी की गई है। यह वृद्धि शनिवार मध्यरात्रि से लागू हो गई।
अन्तरराष्ट्रीय बजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों ने पैट्रोल और डीज़र की खुदरा कीमतों में यह बढ़ोत्तरी की है।
पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार यह दूसरी वृद्धि है, इसके पहले 16 फरवरी को पैट्रोल की कीमत में 82 पैसा और डीजल की कीमत में 61 पैसे प्रतिलीटर की वृद्धि की गई थी।
इंडियन ऑयल की एक विज्ञप्ति के अनुसार अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर नज़र रखी जा रही है तथा उनमें बदलाव के अनुरुप पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों में आगे भी बदलाव किया जायेगा।