जयपुर/अजमेर। ऑल इण्डिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को राजस्थान में भी एक बार फिर पेट्रोल पंपों पर पंद्रह मिनट के लिए ब्लैक आउट रहा।
शाम सात से लेकर सवा सात बजे तक पेट्रोल पंपों पर लाइटें बंद करके पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बंद रखी गई। इस दौरान ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिल सका।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित बगई ने बताया कि इस बार भी आंदोलन सफल रहा है। इससे पहले 19 अक्टूबर को भी इस आंदोलन का प्रथम चरण पूरा किया गया था जो कि सफल रहा।
बगई ने बताया कि पेट्रोलियम कम्पनियों को एसोसिएशन की ओर से पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने से डीलरों में रोष है।
अगर सरकार अब भी नहीं चेतती है तो 3 नवम्बर को पेट्रोलियम कम्पनियों से कोई भी पेट्रोल-डीजल की खरीद नहीं करेगा।
इसके बाद 15 नवम्बर को न तो पेट्रोल-डीजल खरीदा जाएगा और ना ही ग्राहकों को दिया जाएगा, यानि पूर्ण हड़ताल रखी जाएगी।