मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में सेंसेक्स 24970 और निफ्टी 7620 के आसपास नजर आ रहा है। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है।
निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 12410 के करीब आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी गिरकर 10285 के आसपास नजर आ रहा है। इस तरह से देखा जाए तो शेयर बाजारों में सुस्ती छाई हुई है।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार मेटल, ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सहारा मिल रहा है। हालांकि फार्मा, एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है।
बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढक़र 15680 के आसपास दिख रहा है। वहीं निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 0.75 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 0.4 सदी की तेजी आई है।
बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आइडिया सेलुलर में 3.3-1.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
हालांकि दिग्गज शेयरो में ल्युपिन, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, गेल और सिप्ला 7.4- 1.2 फीसदी तक गिरे हैं।