अजमेर। फूलचन्द चौधरी ने नागरिक सुरक्षा अजमेर कार्यालय में उपनियंत्रक का अतिरिक्त पदभार संभाला है। अब तक कार्यवाहक के रूप में काम देख रहे निरीक्षक रेडियो ने चौधरी को चार्ज सौपा। यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने वरिष्ठ स्तर के किसी अधिकारी को अजमेर में काम का जिम्मा सौंपा है।
मालूम हो कि निदेशालय नागरिक सुरक्षा राजस्थान जयपुर में जूनियर स्टाफ आॅफिसर (सहायक निदेशक) के मूल पद पर पदस्थापित हैं। नागरिक सुरक्षा सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी फूलचन्द का राजस्थान में नागरिक सुरक्षा को गृह रक्षा विभाग से साल 2015 में अलक अलग कर पृथक विभाग बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उन्होंने गृहमंत्रालय भारत सरकार के अंतगर्कत राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर से नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के समस्त प्रशिक्ष प्राप्त किए हैं। जनवरी 2013 में राजस्थान में आपदा प्रबंधन हेतु जयपुर जिले में पहले नागरिक सुरक्षा जिला त्वरित कार्रवाई दल का गठन किया जिसने अपनी स्थापना से अब तक 3000 से ज्यादा आपदाओं में बचाव का कार्य किया और नागरिकों के जान माल की रक्षा की।
चौधरी को नागरिक सुरक्षा के पुनर्गठन एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जनवरी 2014 में राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा पदक, अगस्त 2014 में राजस्थान सरकार की ओर से प्रमाण पत्र, दिसम्बर 2014 में राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर (गृह मंत्रालय भारत सरकार) में आयोजित समारोह में देश के पहले उद्यमिता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करते ही स्वयं सेवकों तथा पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें नगर के समस्त प्रमुख नागरिक सुरक्षा डिवीजनल वॉर्डन एवं डिप्टी वॉडनों ने भाग लिया। उन्होंने विभाग के विकास तथा कार्य करने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।