अजमेर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार से स्मार्ट सिटी अजमेर में ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खास बात यह है कि 300 फोटो में महिला फोटोग्राफर्स का हुनर भी झलक रहा है।
सूचना केन्द्र के प्रदर्शनी दीर्घा में आयोजित इस प्रदर्शनी में अजमेर शहर के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप के अलावा कुछ यूनिक फोटो देखने को मिल रहे हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग और पृथ्वीराज फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित प्रदर्शनी में सर्वेश्रेष्ठ चित्रों का चयन कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
फोटो प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक दर्शकों कें अवलोकनार्थ रहेगी। प्रदर्शनी आयोजक फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया कि अजमेर के नागरिकों को महिला फोटोग्राफरों के दृष्टिकोण को समझने का अवसर मिलेगा। सबसे छोटी फोटोग्राफर, इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर दिल्ली की नैनिका गुप्ता भी इसमें भाग ले रहीं हैं।