इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के एक विमान के चालक दल के सदस्य गुरुवार को लंदन से इस्लामाबाद वापस लौट आए। इस विमान में तलाशी के दौरान मादक पदार्थ (हेरोइन) पाया गया था।
यह चालक दल हीथ्रो हवाईअड्डे से वापस आया। इस हवाई अड्डे पर ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा इनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे। इस्लामाबाद से उड़ान भरकर हीथ्रो हवाईअड्डे पहुंचने पर सोमवार को विमान की तलाशी ली गई थी और चालक दल के सदस्यों से पूछताछ की गई थी।
पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार इस मुद्दे पर जांच शुरू कर दी गई है। ब्रिटिश अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की थी कि सीमा बल के अधिकारियों ने पीआईए के विमान में ‘कुछ मात्रा में हेरोइन’ को पाया था।
पीआईए निचले स्तर की सेवा और सुरक्षा मानकों और सदस्यों के गैर पेशेवर व्यवहार के कारण सवालों के घेरे में है।
पीआईए के इस चालक दल के सदस्यों को संदिग्ध सामान की तस्करी और धनशोधन मामले में लिप्त होने के आरोप में पद से हटा दिया गया है।