करांची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान की कॉकपिट में एक महिला यात्री को अंदर जाने की इजाजत देने के मामले में पीआईए ने पायलट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
पीआईए ने यह कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद की है, जिसमें एक विमान के कॉकपिट से एक युवा महिला यात्री बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में एक युवा चीनी महिला और चालक दल का एक सदस्य टोक्यो-बीजिंग फ्लाइट के कॉकपिट में घुसते और बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को सोमवार या गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया। हालांकि इसमें यह पता नहीं चल पा रहा है कि विमान हवाईअड्डे पर था या उड़ान पर था। पीआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
साल 2015 में भी पीआईए ने इसी तरह के एक मामले में एक पायलट के खिलाफ जांच शुरू की थी, जिसने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को कॉकपिट में बैठने की मंजूरी दी थी।
इसके अलावा, पीआईए दो अन्य चालकों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा है, जिसमें एक ने सऊदी अरब जाने वाले विमान में क्षमता से अधिक यात्रियों को यात्रा करने की मंजूरी दी थी, जबकि दूसरा पालयट विमान को सह पायलट पर छोड़कर उड़ान के दौरान यात्री केबिन में जाकर सो गया था।