मुंबई। वाहन बनाने वाली कंपनी पियाजो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्कूटर ब्रांड वेस्पा की बिक्री के लिए ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम के साथ करार किया है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस करार से वेस्पा ब्रांड की सारी स्कूटरें ऑनलाइन बुकिंग के लिए स्नैपडील पर उपलब्ध होंगी। कंपनी ने कहा कि अब वेस्पा को चाहने वाले बस एक क्लिक से अपने पसंद की स्कूटर बुक कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि यह करार इंटरनेट यूजर युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया गया है जो खरीददारी के लिए ज्यादा समय देना पसंद नहीं करते हैं। कंपनी ने इस मौके पर पहले सौ उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर की भी
अब स्नैपडील पर वेस्पा ब्रांड की सभी स्कूटरें 5000 रुपए में बुक की जा सकेंगी। पियाजो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड(इंडिया) के कार्यकारी उपाध्यक्ष (दोपहिया वाहन कारोबार) ने कहा कि वेस्पा ब्रांड वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय है और दुनिया का सबसे आकर्षक दोपहिया वाहन है।
भारतीय बाजार में भी लांचिंग के बाद इसे लगातार पहचान मिली है। वेस्पा एलएक्स की लांचिंग से लेकर स्पोर्टी वेस्पा एस तक हमने युवाओं को आकर्षित करने के लिए लगातार आकर्षक डिजायन विकसित किया है। आज की पीढ़ी ऑनलाइन खरीददारी पसंद करती है जिसके मद्देनजर हमने वेस्पा की ऑनलाइन बुकिंग सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि स्नैपडील भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार है और इसी कारण से हमने सबसे पहले ऑनलाइन स्टोर के लिए इसे चुना। इस करार से हम अपने उपभोक्ताओं के साथ संबंध को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं।
स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष(इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड होम) टोनी नवीन ने कहा कि पिछले 12 महीने में स्नैपडील के ऑटोमोटिव श्रेणी में उल्लेखनीय तेजी आई है। हमने इस श्रेणी के प्रति उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान को महसूस किया है।
वेस्पा ब्रांड स्टोर की मदद से हम स्नैपडील के उपभोक्ताओंं को वाहनों की खरीददारी में अनोखा अनुभव दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाला वेस्पा ब्रांड को अप्रेल 2012 में दोबारा लांच किया गया। यह पहला मौका होगा जब भारतीय बाजार में कोई दोपहिया वाहन ऑनलाइन उपलब्ध होगी।