Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पान बहार के विज्ञापन पर ‘जेम्स बॉण्ड’ ने खेद जताया – Sabguru News
Home Business पान बहार के विज्ञापन पर ‘जेम्स बॉण्ड’ ने खेद जताया

पान बहार के विज्ञापन पर ‘जेम्स बॉण्ड’ ने खेद जताया

0
पान बहार के विज्ञापन पर ‘जेम्स बॉण्ड’ ने खेद जताया
Pierce Brosnan regrets Endorsing Pan bahar Says Company Made deceptive use of his image
Pierce Brosnan regrets Endorsing Pan bahar Says Company Made deceptive use of his image
Pierce Brosnan regrets Endorsing Pan bahar Says Company Made deceptive use of his image

नई दिल्ली। जेम्स बॉण्ड के तौर पर तेज-तर्रार जासूस का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रासनन खुद भी गच्चा खा गए हैं।

भारत में पान बहार के विज्ञापन में ब्रासनन को दिखाए जाने पर उनके खिलाफ अच्छी-खासी मुहिम चल पड़ी है।

आखिरकार ब्रासनन को सामने आना पड़ा। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उन्हें पान बहार ने धोखा दिया और कान्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया गया।

ब्रासनन ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि पान बहार में न तो तंबाकू है और न ही सुपारी। कंपनी की ओर से बताया गया कि यह एक प्राकृतिक उत्पाद है। यह बात कंपनी के साथ मेरे अनुबंध में भी लिखी है।

हॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्हें इससे दुख पहुंचा। उन्होंने कहा कि मैं भला ऐसे उत्पाद का विज्ञापन कैसे कर सकता हूं जिससे कैंसर होने का खतरा हो।

गौरतलब है कि ब्रासनन को पान बहार के विज्ञापन में देखने के बाद सोशल मीडिया पर खास तौर पर इसका जमकर विरोध किया जा रहा था।