जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर वेट की दरें बढ़ाये जाने की निन्दा की है।
पायलट ने गुरुवार को कहा कि पिछ्ले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रति बैरल आधे से भी कम हो गई है, परन्तु सरकार ने उसके एक चौथाई अनुपात में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी नहीं की, जबकि कीमतों में कमी करके जनता को राहत प्रदान कर सकती थी इससे महँगाई पर भी अंकुश लगाता।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वेट की दरों में 4 प्रतिशत (18 से 22 प्रतिशत) वृद्धि करके जनता को महँगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है।