Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sachin pilot is the person witth strong determination:lodha
Home Headlines दृढ निश्चयी व्यक्ति हैं पायलटः लोढा

दृढ निश्चयी व्यक्ति हैं पायलटः लोढा

0
दृढ निश्चयी व्यक्ति हैं पायलटः लोढा
block congress celebrating congress state president sachin pilot's birthday
block congress celebrating congress state president sachin pilot's birthday
block congress celebrating congress state president sachin pilot’s birthday

सबगुरु न्यूज-शिवगंज। पूर्व विधायक संयम लोढा ने ब्लाॅक कांग्रेस के तत्वावधान में बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के 39 वे जन्मदिन के मौके पर पायलट को एक दृढ निश्चयी व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता प्रदेश में नहीं बल्कि संपूर्ण देश में है।

लोढा ने कहा कि पायलट ने विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का प्रभार लिया। इसके बाद उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए कांग्रेस को जिस तरह से खडा किया उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है। लोढा ने कहा कि महिला, दलित और अल्पसंख्यकों के उत्पीडन के अलावा गोशालाओं में गायों की मौत के मामले में सरकार की जवाबदेही तय करते हुए जिस तरह इन प्रकरणों को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने उठाया उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश उभर आया।

शिवगंज ब्लाॅक अध्यक्ष व प्रधान जीवाराम आर्य ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के जनविरोधी फैसलों का पायलट के नेत्त्व में कांग्रेस का हर सिपाही उठ खडा हुआ है। इससे प्रदेश की जनता फिर से कांग्रेस से जुड रही है। जिला कांग्रेस महामंत्री छगन गहलोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष वजिंगराम घांची, महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष एवं सरपंच आरती राणा, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज परिहार ने भी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आए उत्साह के संबंध में अपने अनुभव बांटे।

वरिष्ठ कांग्रेसी जवानाराम गहलोत ने केक काटकर उपस्थिति पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया। इस दौरान पार्षद महेन्द्र वागेला, अल्पेश माली, सरपंच छगनसिंह देवडा,  पूर्व पार्षद नारायण सोनी, किस्तुर घांची, दरगाराम सोनल, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव शंकरलाल मीणा, छगरलाल कलावंत, फुलाराम सुथार, हजारीमल सुथार, राजकुमार शर्मा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सुरेश राव, पंस सदस्य छगनलाल कुम्हार, महेन्द्र मीणा, चम्पालाल, पूर्व सरपंच रताराम रेबारी, वरिष्ठ कांग्रेस हडवंतसिंह देवडा, एडवोकेट गजेन्द्रसिंह देवडा, जगवीरसिंह टीटू, दलपत मेवाडा, मदन सांखला आदि उपस्थित थे।