Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नागपुर में देह व्यापार के ठिकानों पर छापा, भागते हुए दलाल की मौत – Sabguru News
Home India नागपुर में देह व्यापार के ठिकानों पर छापा, भागते हुए दलाल की मौत

नागपुर में देह व्यापार के ठिकानों पर छापा, भागते हुए दलाल की मौत

0
नागपुर में देह व्यापार के ठिकानों पर छापा, भागते हुए दलाल की मौत
Pimp dies after jumping from building to escape arrest
Pimp dies after jumping from building to escape arrest
Pimp dies after jumping from building to escape arrest

मुंबई। नागपुर के नरेंद्र नगर परिसर में देह व्यापार के ठिकाने पर अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छापा मारा और इस छापे से बचने के लिए वेश्याओं का दलाल भागा और तीसरी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि नागपुर शहर के नरेंद्रनगर में स्थित बालपांडे-ले आउट के एक फ्लैट में वेश्यालय चलाया जाता है। इसकी जानकारी जब अपराध शाखा के सुरक्षा विभाग को मिली तब वहां पर छापा मार दिया।

छापामार कार्रवाई के दौरान वहां रूका हुआ दलाल अमर देशभ्रतार भागा और तीसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जाता है। विभाग ने जाल बिछाया और छापा मार दिया।

वेश्या व्यवसाय स्थल से दो युवतियों को वेश्या व्यवसाय के चक्रव्यूह से छुडाया गया है। इसी क्रम में पुलिस से बचने के लिए दलाल वहां भागा और तीसरी मंजिल से कूद पड़ा।

उसे दो मंजिलों के बीच का अंतर समझ में नहीं आया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके आगे की कार्रवाई के लिए उसे अस्पताल में भेज दिया है।