Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीयों को क्रिकेट देखते हुए पिज्जा खाना सर्वाधिक पसंद - Sabguru News
Home Sports Cricket भारतीयों को क्रिकेट देखते हुए पिज्जा खाना सर्वाधिक पसंद

भारतीयों को क्रिकेट देखते हुए पिज्जा खाना सर्वाधिक पसंद

0
भारतीयों को क्रिकेट देखते हुए पिज्जा खाना सर्वाधिक पसंद
pizza most preferred food while watching cricket
pizza most preferred food while watching cricket
pizza most preferred food while watching cricket

मुंबई। अगर किसी को भारतीयों की दो पसंदीदा चीजें चुनने के लिए कही जाएं तो निश्चित तौर पर वे दो चीजें भोजन और क्रिकेट ही होंगी। एक ताजा सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है।

प्रतिदिन नई पेशकश देने वाली वेबसाइट ‘ग्रुपऑन इंडिया’ द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण ‘फूट प्रीमियर लीग’ के अनुसार, भारत में क्रिकेट देखते हुए सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला खाद्य पदार्थ पिज्जा है।

ग्रुपऑन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकुर वारिकू ने एक वक्तव्य में कहा कि हमारा देश क्रिकेट को लेकर जुनूनी है, यहां क्रिकेट धर्म जैसा हो चुका है। एक अन्य चीज जिसे लेकर हम दीवाने हैं वह है खाने-पीने की चीजें।

pizza most preferred food while watching cricket
pizza most preferred food while watching cricket

उन्होंने बताया कि हमने इस समय जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने उपभोक्ताओं के बीच उनकी खाद्य रुचियों एवं पसंद को लेकर एक मजेदार सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया। इस सर्वेक्षण में कुछ बेहद मजेदार तथ्य निकलकर सामने आए हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार अधिकांश दर्शक मैच के दौरान अपने टेलीविजन से चिपके रहते हैं तथा खाना पकाने या बाहर जाकर खाने की बजाय पैक्ड फूड ऑर्डर देना पसंद करते हैं। ऐसा करने वालों की संख्या 48 फीसदी रही।

मैच देखते हुए सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थ में पिज्जा सबसे ऊपर रहा तथा उसने बर्गर, पास्ता और पूरी थाली को भी पछाड़ दिया। भारतीय मोलभाव के मामले में अब भी उतने ही आगे हैं।

सर्वेक्षण में शामिल 63 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे कुछ भी ऑर्डर करते वक्त नेट पर उनके दामों की तुलना जरूर करते हैं।

मैच देखते वक्त खाने-पीने की चीजों पर खर्च करने के मामले में बैंगलोर (36 फीसदी), हैदराबाद (37 फीसदी) और चेन्नई (30 फीसदी) सबसे ऊपर हैं तथा यहां अधिकांश लोग किसी ेक मैच के दौरान खाने-पीने की चीजों पर 300 से 500 रुपए के बीच खर्च करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here