नई दिल्ली। ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ियों को मेडलिन ले जा रहा विमान कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 72 मुसाफिर और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे।
विमान में साउथ अमरीकन फुटबॉल चैंपियनशिप कोपा सुडा अमेरिका के फाइनलिस्ट सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 10 बजे यह हादसा हुआ जब विमान का ईंधन खत्म हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इस विमान में चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे। यह हादसा कोलंबिया के शहर मेडलिन के पास हुआ।अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 6 लोगों को बचाया जा चुका है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक विमान में सवार यात्री क्लब फुटबॉल टीम से थे, जिनका बुधवार को मेडलिन में मैच था। दुर्घटना के बाद फाइनल मैच को स्थगित कर दिया गया है।