सबगुरु न्यूज़. उदयपुर। उदयपुर के फतहपुरा स्थित फोस्टर किड्स प्री-स्कूल एवं डे केयर में बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बच्चों ने पौधे रोपे व उनके संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक समीर खान ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति बचपन में ही बच्चों में जागरूकता पैदा की जा सकती है। बच्चों के जेहन में प्रकृति संरक्षण के प्रति देखभाल का आज बोया बीज भावी जीवन में काफी कारगर साबित होगा।
इस उदेद्श्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के मुख्य संचालक संदीप गंगनानी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पौधे वितरित किए गए।