अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से साप्ताहिक जयन्ती समारोह कार्यक्रम के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के संयुक्त तत्वावधान में दाहरसेन स्मारक पर सघन वृक्षारोपण के तहत पौधारोपण किया गया।
अपना संस्थान के सहयोग की ओर से आयोजित वृहत पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान हिंगलाज माता व जगद्गुरू श्रीचन्द भगवान की पूजा अर्चना, महाराजा दाहरसेन पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए। पूजा अर्चना ताराचन्द राजपुरोहित, लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई।
परिसर में पेडों की निरंतर देखभाल समारोह समिति व हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार समिति के कार्यकर्ता करेंगे। अपना संस्थान के प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक परिवार की ओर से एक पेड लगाकर सार सम्भाल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को बढावा मिले।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख निरंजन शर्मा, महानगर सह-कार्यवाह राजेन्द्र लालवाणी ने पेडों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय वातारण में महती आवश्यकता है।
हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार समिति के अध्यक्ष अरविन्द पारीक, कमल पंवार व रमेश मेंघाणी ने बताया कि पूरी कॉलोनी में 250 पौधे लगाकर सघन पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर समारोह समिति के दादा नवलराय बच्चाणी, कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी, महेश सावलाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साप्ताहिक जयन्ती समारोह में समिति की ओर से सोमवार 22 अगस्त सुबह 9 बजे से संत करंवराम स्कूल आशा गंज रोड पर देशभक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
विजेता विद्यार्थियों को 24 अगस्त को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार से
महाराजा दाहरसेन हॉकी एवं तैराकी प्रतियोगिताएं सोमवार से प्रारम्भ होगी। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत तैराकी प्रतियोगिता द संस्कृति स्कूल में सुबह 9 बजे शुरू होगी। इस स्पर्धा में 17 एवं 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग के मुकाबले होंगे।
हॉकी प्रतियोगिता चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में अपहरान 3.30 बजे शुरू होगी। प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला मेयो कॉलेज बी विरूद्ध व द संस्कृति स्कूल के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला सेंट पॉल बी विरूद्ध मेयो कॉलेज ए के मध्य होगा।
तैराकी के लिए प्रशिक्षक चंचल कुमार (द संस्कृति स्कूल) एवं हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।