अजमेर। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से सघन वृक्षारोपण प्रकल्प का गुरुवार को शुभारम्भ किया गया।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली की प्रधानाचार्य वर्तिका शर्मा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर का सघन वृक्षारोपण करने के लिए चुनाव किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के अजमेर केन्द्र द्वारा गुरूवार को सघन वृक्षारोपण प्रकल्प का शुभारम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगभग सवा सौ पौधे रोपित किए गए।
इनमें नीम के 70, अशोक के 30, गुलमोहर के 4, करंज के 8 तथा बोटलपाल्म के 20 पौधे शामिल थे। रोपित समस्त पौधों की लम्बाई 10 से 12 फीट होने से पौधों के जीवित रहने की दर बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भामशाह वीर पीके बोगावत, महावीर इंटरनेशनल के एनएस कोठारी, अशोक गोयल, पीसी जैन, अनिल चिपड़, राजेन्द्र जैन, अल्का दुधेड़िया, इंदु जैन एवं रतन कंवर सहित विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।