नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर मतदान के दौरान संसद से गैरहाजिर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों से प्रति सख्त रुख अपनाते हुए भविश्य में उन्हें ज्यादा सर्तक रहने की हिदायत दी है।
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने उन सभी 20 सांसदों के नाम लिये जो संसद में मतदान के दौरान गैरहाजिर थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को अपनी-अपनी जगह पर खड़े होने को कहा ताकि सभी लोग आप को देख सकें।
उन्होंने फिर चेतानवी दी कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, गैरहाजिर रहने वाले सांसदों में वरुण गांधी, प्रीमत मुंडे, बाबुल सुप्रियो और पूनम महाजन के नाम भी शामिल हैं।
लोकसभा में 10 मार्च को भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक 9 अहम बदलाव के साथ ध्वनिमत से पारित हो गया। बिल पर सरकार ने अपने सहयोगियों को मना लिया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, राजद व बीजद ने विधेयक का विरोध किया था।