नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से शिष्टाचार भेंट की।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस से भी शिष्टाचार भेंट की।
जॉर्ज फर्नांडीस की पहचान पत्रकार के अलावा समता पार्टी के संस्थापक और एनडीए के संयोजक के रूप में भी है। अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में कई मंत्रालयों में मंत्री रह चुके भारतीय राजनीति के एक जाने- माने नेता हैं।