Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केजरीवाल को मिली मोदी की एम.ए डिग्री की जानकारी – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad केजरीवाल को मिली मोदी की एम.ए डिग्री की जानकारी

केजरीवाल को मिली मोदी की एम.ए डिग्री की जानकारी

0
केजरीवाल को मिली मोदी की एम.ए डिग्री की जानकारी
pm degree row : modi passed MA in political science with 62.3% marks, says gujarat university VC
pm degree row : modi passed MA in political science with 62.3% marks, says gujarat university VC
pm degree row : modi passed MA in political science with 62.3% marks, says gujarat university VC

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम.ए (राजनीति विज्ञान) में 62.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की मांग के बाद केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने मोदी की शैक्षिक योग्यता को सार्वजनिक कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एम.ए की यह डिग्री गुजरात यूनिवर्सिटी के वीसी एम एन पटेल ने सीआईसी को दी है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर केंद्रीय सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू पर आरोप लगाया था कि वह प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता को छुपाने का काम कर रहे हैं।

केजरीवाल ने लिखा था’ऐसे आरोप लग रहे हैं कि पीएम मोदी के पास कोई डिग्री ही नहीं है। देश के लोग सच जानना चाहते हैं। इसके बावजूद आप डिग्री से संबंधित रिकॉर्ड को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह गलत है।’

इससे पहले पिछले महीने मोदी की शैक्षिक योग्यता को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक आरटीआई दाखिल की गई थी जिसका जवाब सीआईसी ने देने से इंकार कर दिया था।

जानकारी हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में खड़े होने के दौरान मोदी ने हलफनामे में लिखा था कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री ली है और गुजरात विश्वविद्यालय से एम किया है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार उनके पास विस्तृत सूचना हासिल करने के लिए रोल नंबर आदि जैसी जानकारियां नहीं हैं।