Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम के भाषण के अंत को समझे, इन पर हो सकता है अगला निशाना – Sabguru News
Home Breaking पीएम के भाषण के अंत को समझे, इन पर हो सकता है अगला निशाना

पीएम के भाषण के अंत को समझे, इन पर हो सकता है अगला निशाना

0
पीएम के भाषण के अंत को समझे, इन पर हो सकता है अगला निशाना
pm in sprrch in goa after notbandi during stone foundation lying programe
pm in sprrch in goa after notbandi during stone foundation lying programe
pm in sprrch in goa after notbandi during stone foundation lying programe

सबगुरु न्यूज-गोवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को बदलने के दौरान देश भर में मची त्राहि-त्राहि के बीच प्रधानमंत्री ने रविवार को लगातार दूसरी बार चार जगह नोटबंदी को लेकर अपना भाषण दिया। गोवा के उनके भाषण की अंतिम लाइन में यह इशारा था कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनका अगला टारगेट क्या होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि गरीबों को मकान मिले, गरीब को शिक्षा मिले और गरीब को अच्छी चिकित्सा सेवा मिले। अगर इस भाषण में कोई इशारा है तो इसके अनुसार बेनामी सम्पत्ति के साथ शिक्षा और चिकित्सा माफिया पर भारत सरकार का अगला हमला हो सकता है।
देश में बेनामी सम्पत्तियों के बाद शिक्षा और चिकित्सा सबसे ज्यादा मनी मेकिंग बिजनेस बनकर उभरा है पिछले डेढ दशक में भारत में पांच और सात सितारा सुविधाओं वाली स्कूलें और चिकित्सालयों की चेन खुली हैं।