![पीएम ने काले धन की सफाई में युवाओं से मांगा सहयोग पीएम ने काले धन की सफाई में युवाओं से मांगा सहयोग](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pmksa.jpg.jpg)
![pm modi addresses young friends at Global Citizen Fest in mumbai through video conferencing](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pmksa.jpg.jpg)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गरीबी सभ्य समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। इस समय देश में सफाई का महा अभियान चल रहा है। देश के युवावर्ग से मुझे शक्ति मिलती है। युवा शक्ति ही देश में काला धन को साफ कर स्वच्छ भारत अभियान को आगे तक चलाने वाली है।
मोदी ने शनिवार की शाम को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाषण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत से निर्णय लिए हैं।
गरीबी समाज के किसी भी वर्ग के लिए अभिशाप है। इसी लिए देश से गरीबी हटाने के लिए वह और उनकी सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी की राह में आने वाले हर समस्या, हर गंदगी को हटाने का काम उन्होंने शुरु किया है और इस काम के लिए युवा वर्ग बढ़चढकर हिस्सा ले रहा है।
आम जनता को चाहिए कि कोई भी किसी भी तरह की गंदगी फैला रहा हो, उसे तत्काल साफ करने का प्रयास करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत के मार्फत गरीबी हटाने के लिए कालाधन जैसी गंदगी को साफ करने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि युवावर्ग को इस गंदगी को दूर करने की मुहिम को आगे बढ़ाते रहना है। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भाजपा सांसद पूनम महाजन, युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे आदि उपस्थित थे।