जयपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास हुई बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
राजे ने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है। मोदी ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि सवाई माधोपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों एवं उनके परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार घटना पर नजर रखे हुए है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद जी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई। सवाई माधोपुर-लालसोट बस को 16 साल का कंडक्टर चला रहा था लेकिन वह तेज रफ्तार के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस वजह से बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बनास नदी में जा गिरी।
https://www.sabguru.com/rajasthan-32-killed-as-bus-falls-off-bridge-into-river-in-sawai-madhopur/