सिंगापुर। सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह उनके नेतृत्व का ही कमाल था कि एक पीढ़ी में ही सिंगापुर पूरी तरह से बदल गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह यहां पहुंचे। वह कुआन के याद में आयोजित सभा में शामिल हुये जहां उन्होंने उक्त बात कही। सिंगापुर के संस्थापक नेता ली का 23 मार्च को निमोनिया के कारण निधन हो गया था।
ली के सम्मान में भारत सरकार ने रविवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, समूचे देश में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और किसी भी तरह का कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्य नहीं होगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री दूसरे देशों के नेताओं से भी मिले। जिसमें आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबट और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन शामिल है। उन्होंने शोक संदेश पुस्तिका एक वक्तव्य भी लिखा।