नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों को संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों की सदन में उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने सदन से सांसदों की गैरहाजिरी पर ऐतराज जताते हुए कहा कि सभी पार्टी सांसद सदन में कार्यवाही के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि वह अपने इलाकों में लोगों को जीएसटी के बारे में जानकारी दें, और बताएं कि यह मोदी सरकार का कितना बड़ा फैसला है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बैठक में सभी सांसदों की क्लास लेते हुए कहा कि अगर संसद चल रहा होगा तो सांसदों से फोन करके उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा जा सकता है। पीएम उनसे कभी भी बात कर सकते हैं।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों के लिए रोडमैप पर चर्चा की।