मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की ओर रविवार को दिए गए भव्य रात्रि भोज में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजिब रजक और रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात की। यह भोज यहां होने वाले आसियान सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन से पहले दिया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी और रजक की मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट में बताया कि आसियान की स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ के मौके पर दिए गए भोज में दोनों नेताओं ने मुलाकात की।
उन्होंने अलग-अलग ट्वीट में मोदी की दिमित्री मेदवेदेव व ली केकियांग से मुलाकात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए ट्वीट में उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाते देखा जा सकता है।
मोदी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। यह बीते 36 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलीपींस यात्रा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यहां आई थीं।
यह साल आसियान की स्थापना का 50वां और भारत-आसियान संवाद साझेदारी का 25वां साल है। मोदी सोमवार को राष्ट्रपति दुतेर्ते और राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।