Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैं राजनेता नहीं, बल्कि आपका सेवक हूं : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
Home Headlines मैं राजनेता नहीं, बल्कि आपका सेवक हूं : प्रधानमंत्री मोदी

मैं राजनेता नहीं, बल्कि आपका सेवक हूं : प्रधानमंत्री मोदी

0
मैं राजनेता नहीं, बल्कि आपका सेवक हूं : प्रधानमंत्री मोदी
pm modi dedicates to nation Rs 12000 crore project at rourkela steel plant
pm modi dedicates to nation Rs 12000 crore project at rourkela steel plant
pm modi dedicates to nation Rs 12000 crore project at rourkela steel plant

राउरकेला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के राउरकेला में कहा कि मैं आपका सेवक हूं न कि राजनेता।  मोदी ने अपने पड़ोसी चीन से तुलना करते हुए कहा कि हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है। हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 12,000 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किए जा रहे इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया। उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशावासियों को इस्पात संयंत्र की सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ओडिशा की इस धरती पर आने का अवसर मिला। राउरकेला में प्रधानमंत्री ने जय जगन्नाथ कहकर अपना भाषण शुरू किया।

राउरकेला में मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्कल दिवस पर जगन्नाथ की धरती पर आया। उन्होंने कहा कि राउरकेला एक तरह से लघु भारत है। राउरकेला का संपूर्ण भारत से जीवंत नाता है।

मोदी ने कहा कि जनता की एक-एक पैसे का हिसाब देना मेरा कर्तव्य है। राउरकेला ने भारत के मान को बढ़ाया । मैं यहां एक वर्ष में दूसरी बार जनता को हिसाब देने आया हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा में राउरकेला का बडा़ योगदान है। हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं। हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है।

सिर्फ कच्चा माल बेचने से देश आगे नहीं बढ़ेगा। देश का पिछला एक दशक मुसीबतों से गुजरा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। अभी तक दिल्ली में बैठने वाले अहंकार में जीते थे, हमने इस चरित्र को बदला है।

हमारी नजर में केंद्र और राज्य एक समान हैं। मैं दिल्ली में बैठकर ओडिशा का दर्द समझ सकता हूं। मोदी ने कहा कि हमने ओडिशा को 25 करोड़ दिए। राष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा, जब राज्यों का विकास होगा। पहले देश में कोयला बोझ लगता था, लोग हाथ लगाने से डरते थे। कैग ने कहा कि कोयले में घोटाला हुआ है। आज हमने कोयले को हीरा बना दिया है।

मोदी ने उत्कल दिवसके अवसर पर ओडिशा की जनता को बधाई दी। इस बारे में अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘ओडिशा के बहनों और भाइयों को उत्कल दिवस पर शुभकामनाएं। ओडिशा की प्रगति के लिए आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

ओडिशा में उत्कल दिवस एक अप्रैल 1936 को उसके पृथक राज्य के रूप में गठन होने की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मंच पर मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here