Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम मोदी ने आईएएस अकादमी मसूरी में योग किया – Sabguru News
Home Uttrakhand Dehradun पीएम मोदी ने आईएएस अकादमी मसूरी में योग किया

पीएम मोदी ने आईएएस अकादमी मसूरी में योग किया

0
पीएम मोदी ने आईएएस अकादमी मसूरी में योग किया
PM Modi does yoga at Mussoorie IAS Academy
PM Modi does yoga at Mussoorie IAS Academy
PM Modi does yoga at Mussoorie IAS Academy

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षुओं के साथ यहां योग किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अकादमी परिसर के चारों ओर मार्निग वॉक की। योग सत्र निदेशक लाउंज के पास आयोजित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस में ठहरे थे और परिसर में सुबह एक किलोमीटर तक चहलकदमी की।

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड दौरे के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री ने 369 प्रशिक्षु आईएएस से संवाद किया। ये लोग जल्द ही आईएएस सेवा में शामिल होंगे। यह संवाद छोटे समूहों में हुआ।

बाद में, मोदी हैप्पी वैली गैलरी का दौरा करेंगे और छात्रावास इमारत की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा मोदी 200 मीटर मल्टीफंक्शन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक की भी आधारशिला रखेंगे।