नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर न्योता दिया है।
सूत्रों के अनुसार पीएम और कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच यह मुलाक़ात आज शाम 7 बजे हो सकती है।
इस दौरान संसद के गतिरोध को चर्चा हो सकती है। उधर, इस न्यौते को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है। कांग्रेस के पांच बड़े नेता इस न्यौते पर विचार के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सोनिया, मनमोहन, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं।
जीएसटी विधेयक पारित करने के लिए विपक्ष को मनाने का प्रयास करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक अप्रत्यक्ष कर कानून को पारित कराने के लिए सभी से बात करने को इच्छुक हैं।
जेटली को योजना के अनुसार एक अप्रैल से नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की शुरूआत के लिए शीतकालीन सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को संसद की मंजूरी दिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं से बात की है।