नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रसिद्ध टाइम मैगजीन की दुनिया के शीर्ष 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे है।
पत्रिका की ओर से कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्वाधिक लगभग सात प्रतिशत मत हासिल करके पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।
वहीं पॉप स्टार लेडी गागा 2.6 प्रतिशत, रिहाना 1.9 प्रतिशत और टेलर स्विफ्ट 1.8 प्रतिशत मतों के साथ शीर्ष पांच प्रभावशाली लोगों में शुमार हो गई। मोदी को इस सर्वेक्षण में 0.6 प्रतिशत और केजरीवाल को 0.5 प्रतिशत मत मिले हैं।
पत्रिका ने मोदी को लोकप्रिय नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों की शुरूआत की है और अमरीका के साथ नजदीकी संबंधों को अहमियत दी है।
सूची में स्थान पाने वाले अन्य लोगों में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा और हैरी पॉटर सिनेमा की अभिनेत्री एमा वाटसन शामिल हैं।