नर्इ दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद द्रारा निशक्त अधिकार विधेयक 2016 को पारित किये जाने की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह ऐतिहासिक पल है जो निशक्तों को जबरदस्त शक्ति प्रदान करेगा।
नए कानून में विकलांगता की श्रेणियां बढ़ा दी गर्इ हैं और अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी गई हैं। साथ ही निशक्त व्यक्ति के साथ भेदभाव क्रूरता या अपराध करने वाले को कठोर सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि नये कानून में कई और प्रावधान भी किए गए हैं जो निशक्त व्यक्ति को अधिक अवसर, समानता और सुलभता प्रदान करेगा।