गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और कोलकाता तक के लिए एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाई।
उन्होंने गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का भी शिलान्यास किया। स्थानीय लोग कई दशकों से इसकी मांग कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गाजीपुर-बलिया तक करीब 65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का भी शिलान्यास किया।
मोदी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चैधरी, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर सुबह करीब 11 बजे पहुंचे। इसके बाद वहां से वह हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के आरटीआई मैदान आए और रेलवे की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।