Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में एम्स की आधारशिला रखी - Sabguru News
Home Headlines प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में एम्स की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में एम्स की आधारशिला रखी

0
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में एम्स की आधारशिला रखी
PM Modi lays foundation stone Indian Institute of Information Technology in Himachal
PM Modi lays foundation stone Indian Institute of Information Technology in Himachal
PM Modi lays foundation stone Indian Institute of Information Technology in Himachal

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बड़ी परियोजनाएं शुरू कीं जिसके तहत उन्होंने मंगलवार को बिलासपुर में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी।

मोदी ने बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उना में स्थापित किए जाने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) और कांगड़ा के कन्दरोड़ी में 70 करोड़ की लागत वाली भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की इस्पात प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला भी रखी।

इस दौरान मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद अनुराग ठाकुर व शांता कुमार भी थे। उन्होंने बिलासपुर शहर में टाटा डिजिटल नर्व सेंटर की भी शुरुआत की।

अधिकारियों के अनुसार, 750 बिस्तर वाला अस्पताल लगभग 1,350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा के अलावा यहां 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 60 सीटों वाला नर्सिग कॉलेज भी स्थापित होगा। बिलासपुर राज्य की राजधानी शिमला से 130 किलोमीटर दूर है।