Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्विट्जरलैंड ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का किया समर्थन - Sabguru News
Home Breaking स्विट्जरलैंड ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का किया समर्थन

स्विट्जरलैंड ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का किया समर्थन

0
स्विट्जरलैंड ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का किया समर्थन
pm modi meets swiss president nsg black money agenda
pm modi meets swiss president nsg black money agenda
pm modi meets swiss president nsg black money agenda

जिनेवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए स्विट्जरलैंड का आभार प्रकट किया है।

सोमवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के मकसद से स्विस राष्ट्रपति जॉन श्नाइडर अम्मान के साथ मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से स्वरूप ने ट्वीट किया कि एनएसजी की सदस्यता की भारत की जरूरत को समझने और समर्थन करने के लिए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति का शुक्रगुजार हूं।

अगले ट्वीट में विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए एक-दूसरे का समर्थन करने पर भी सहमति बन गई है।

जिनेवा में स्विट्जरलैंड के बड़े कारोबारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड से कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्विस घड़ियों में प्रयोग होने वाले हीरे मेरे गुजरात से आते हैं, इसलिए आपके सरोकार का मुझे पूरा ख्याल है।

हमारे देश के अंदर दो या तीन स्विट्जरलैंड्स बनाने हैं। इसलिए, दोनों देशों के बीच भागीदारी की कई संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काला धन और कर चोरी हमारे देश की प्रमुख समस्याओं में से एक है।

उन्होंने कहा कि टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के साथ स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस की सफल जोड़ियों का भी उल्लेख किया।

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय फिल्म जगत को भी शुक्रिया किया जिसने भारतीयों को यहां की खूबसूरत धरती से रूबरू करवाया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे में स्विट्जरलैंड में भारतीय मूल के छात्र वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की।