Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pm modi to be present in parliament for remaining 3 days of Winter session : venkaiah naidu
Home Delhi शीतकालीन सत्र : आज से शेष तीन दिन संसद में रहेंगे पीएम मोदी

शीतकालीन सत्र : आज से शेष तीन दिन संसद में रहेंगे पीएम मोदी

0
शीतकालीन सत्र : आज से शेष तीन दिन संसद में रहेंगे पीएम मोदी
pm modi to be present in parliament for remaining 3 days of Winter session : venkaiah naidu
pm modi to be present in parliament for remaining 3 days of Winter session : venkaiah naidu
pm modi to be present in parliament for remaining 3 days of Winter session : venkaiah naidu

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी बचे तीन दिनों में सरकार ने विपक्षी घेरेबंदी को तोड़ने की तैयारी कर ली है।

चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को जब संसद की बैठक शुरू होगी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में मौजूद रहेंगे। वहीं, भाजपा ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को तीनों दिन सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री शीतकालीन सत्र के बाकी बचे तीन दिनों में संसद में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के कारण जब संसद की बैठक स्थगित हो जाती है तो भी प्रधानमंत्री सबसे आखिर में संसद भवन से निकलते हैं और सबसे पहले आते भी हैं।

वेंकैया ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में बैठकर दोनों सदनों की कार्यवाही पर नजर रखते हैं। जब भी उनसे अनुरोध किया जाता है वह सदन में उपस्थित होते हैं।

ये पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री संसद में अगले तीन दिन मौजूद रहेंगे, नायडू ने कहा कि हां वह मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की लगातार मांग करता आ रहा है। वह लोकसभा में इस मुद्दे पर मतदान के नियम के तहत चर्चा चाहता है।

वहीं भाजपा ने अपने सभी सांसदों की दोनों सदनों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है। उधर कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए व्हिप जारी किया है।