Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी स्वदेश लौटे - Sabguru News
Home Delhi पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी स्वदेश लौटे

पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी स्वदेश लौटे

0
पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी स्वदेश लौटे
PM modi returned home after attending Paris summit
PM modi returned home after attending Paris summit
PM modi returned home after attending Paris summit

नई दिल्ली। पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वदेश लौट आए। इस सम्मेलन में उन्होंने विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहा। इस  यत्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में जलवायु सम्मेलन से अलग हटकर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट की। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और विश्व के विभिन्न नेताओं से भी मुलाकात की।

मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने भी जलवायु शिखर सम्मेलन के इतर ‘‘अनौपचारिक वार्ता’’ की। उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और इसके बाद कुछ देर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के कई नेताओं के साथ मुलाकात की।

वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का शुभारंभ किया और विकसित तथा विकासशील देशों को साथ लाने वाली इस पहल के लिए भारत की ओर से तीन करोड़ डॉलर की सहायता का भी वादा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रधानमंत्री मोदी के नई दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्वीट किया कि यह दिन महत्वपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री धरती मां के लिए भारत के संकल्प को पूरा कर एक महत्वपूर्ण दिन के बाद विमान में सवार हो गए हैं।